लेखनी प्रतियोगिता -19-Apr-2023 रंक से राजा
मोहित को बार-बार कड़ी मेहनत करने के बाद यकीन हो गया था, कि उसकी तकदीर ही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन है। क्योंकि जब वह किसी जरूरी काम से घर से जल्दी निकलता था, तो कभी उसकी बाइक पंचर हो जाती थी, या रास्ते में उसे ट्रैफिक जाम मिलता था। उसे अपना छोटे से छोटा काम करने के लिए भी खराब तकदीर की वजह से कड़ा संघर्ष करना पड़ता था।
मां बाप भाई भाभी और मोहित को मिलाकर उसके परिवार में पांच सदस्य थे। और कमाने वाला अकेला मोहित का बड़ा भाई ही था।
इसलिए मोहित 12वीं कक्षा पास करने के बाद नौकरी की तलाश में लग जाता है। और दिन रात नौकरी ढूंढने के बाद उसे एक लिमिटेड कंपनी में नौकरी मिल भी जाती है। लेकिन पहले ही दिन ड्यूटी जाते समय बाइक स्लिप होने से उसका एक्सीडेंट हो जाता है। और उसकी एक टांग टूट जाती है। और दो ढाई महीने टांग का ईलाज करवाने की वजह से उसकी अच्छी खासी नौकरी छूट जाती है।
मोहित पूरी तरह ठीक होने के बाद सबसे पहले अपनी तकदीर का सुधार करने के लिए शहर के सबसे मशहूर ज्योतिषी संपर्क करता है। और ज्योतिष की सलाह पर अपनी तकदीर सुधारने के सारे उपाय करता है। लेकिन अब भी छोटे से छोटा काम करने में उसके सामने हजारों अड़चन आती है।
तो ज्योतिष के उपायों से सफलता ना मिलने के बाद मोहित मां के कहने से अपनी तकदीर सुधारने के लिए दान पुण्य करने लगता है। जैसे पक्षियों को दाना डालना भिखारियों को खाना खिलाना मजबूर लोगों की मदद करना। उसके ऐसा कार्य करने से भाई की जेब का खर्च बढ़ने लगता है। लेकिन उसकी तकदीर वही की वही रहती है। ज्योतिष विद्या और मां के बताएं दान पुण्य के तरीकों से भी जब उसकी तकदीर में सुधार नहीं होता है, तो मोहित धीरे-धीरे जीवन से निराश होने लगता है।
इसलिए अपने को बदनसीब मानकर जीवन के प्रति बिल्कुल निराश हो जाता है। उसे यकीन हो जाता है कि जीवन के संघर्ष में मुझे तकदीर कभी भी सफल नहीं होने देगी।
इसलिए मोहित घर से बाहर आना जाना कम कर देता है। और अपनी तकदीर में सुधार होने का इंतजार करने लगता है। कि एक दिन तकदीर ही उसे अच्छी नौकरी तक पहुंचाएगी।
मोहित ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बिताता था। इसलिए वह घर पर अलग-अलग विषयों की नई-नई किताबें पढ़कर और टीवी पर अलग-अलग प्रोग्राम देख कर अपना समय तकदीर के सुधरने के इंतजार में घर पर ही बिताने लगता है।
और एक दिन कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम देखते देखते बिना मन की इच्छा के कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम में प्रतिभागी बनने के लिए आवेदन कर देता है।
घर पर अलग-अलग विषयों की किताबें पढ़ने और टीवी देखने से मोहित की देश-दुनिया की जानकारी बहुत अधिक बढ़ गई थी। इसलिए कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम में मोहित का चयन हो जाता है। और देश दुनिया की अधिक जानकारी होने की वजह से मोहित कौन बनेगा करोड़पति जीतकर करोड़पति बन जाता है।
करोड़पति बनने के बाद मोहित को समझ मैं आ जाता है, कि तकदीर मुझे करोड़पति बनाना चाहती थी और मैं छोटी-मोटी नौकरी के चक्कर में करोड़पति बनने का कर्म नहीं कर रहा था। इसलिए किसी ने सच ही कहा है कि कर्म और तकदीर साथ मिल जाए तो मनुष्य रंक से राजा बन जाता है।
Gunjan Kamal
23-Apr-2023 07:59 PM
👏👌
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
20-Apr-2023 12:36 PM
बहुत बढ़िया
Reply
Punam verma
20-Apr-2023 09:27 AM
Very nice
Reply